गुजरात में भड़की हिंसा में अब तक नौ की मौत, कई शहरों में कर्फ्यू

अहमदाबाद। आरक्षण की आग में पूरा गुजरात सुलग उठा है। पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान हिंसा में मरने वालों की संख्या नौ हो गयी है। राज्य के कई हिस्सों में अभी तक कर्फ्यू जारी है।

राज्य की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने बताया की उनकी तरफ से लाठीचार्ज का कोइ आदेश नहीं दिया गया था। ज्ञात हो कि अहमदाबाद में एक रैली में प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजने के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए। उन्होंने कहा कि मैंने जीएमडीसी मैदान में लाठीचार्ज की घटना के मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। गुजरात के डीसीपी जांच कर रहे हैं। सरकार को रिपोर्ट का इंतजार है। सरकार ने लाठीचार्ज के लिए या अत्यधिक बल प्रयोग के लिए कोई आदेश नहीं दिया था। अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, राजकोट, जामनगर, पालनपुर, उंझा, विसनगर और पाटन शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार