डा० संजय सिंह सपरिवार सीएम योगी से मिले जिले में बड़ी हलचल

सीएम योगी ने श्यामनारायण पाण्डेय ग्रंथावली का किया विमोचन

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जनपद के स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे विकास में शारदा नारायण हास्पिटल की स्थापना के माध्यम से अपने अभूतपूर्व अवदान के लिए के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने डॉ संजय सिंह सहित पूरे परिवार की सराहना किया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुलाये जाने के उपरांत डॉ संजय सिंह, डॉ एकिका सिंह, डॉ सुजीत सिंह, डॉ मधुलिका सिंह व इनके पुत्र रुद्रांश सिंह से हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने शुभकामना देने के साथ विविध विषयों पर परिचर्चा किया।
डॉ संजय सिंह ने बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान शारदा नारायण हास्पिटल के माध्यम से आधुनिक चिकित्सा को जन्म देने से लेकर जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी बलिया सहित सिप्स लखनऊ के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने जुलाई माह में शारदा नारायण परिवार में आने की प्रतिबद्वता जताई। मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के पैतृक गांव में उनके द्वारा स्थापित एवं शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित हास्पिटल की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी लेते हुए उसके उच्चीकरण पर बल दिया। डॉ सिंह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर आर्शीवाद लिया गया।

पं श्यामनारायण पाण्डेय ग्रंथावली का किया विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने साहित्यकार पुरुषार्थ सिंह द्वारा संपादित पं श्यामनारायण ग्रंथावली का विमोचन करने के साथ इस प्रयास की सराहना किया। डॉ संजय सिंह ने बताया कि पूज्य योगी जी को पुरुषार्थ सिंह द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में ग्रंथावली संपादन की स्थिति के साथ उनकी पत्नी रमावती पांडेय के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया। उन्हें बताया गया कि रमावती देवी को जीवन भर उपचार के लिए शारदा नारायण परिवार ने गोद लिया है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार