
राणा सांगा पर बयान के बाद मऊ में क्षत्रिय समाज का उबाल, 03 अप्रैल को होगा बड़ा धरना प्रदर्शन
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है। इस बयान के विरोध में क्षत्रिय एकता मंच के नेतृत्व में मऊ में आगामी 03 अप्रैल बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया जाएगा।
गांव-गांव में प्रदर्शन और पुतला दहन
सांसद की टिप्पणी के खिलाफ क्षत्रिय समाज बीते चार दिनों से लगातार गांव-गांव में प्रदर्शन कर रहा है। जगह-जगह सपा सांसद के पुतले जलाए जा रहे हैं। क्षत्रिय एकता मंच के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर सांसद के बयान की निंदा की और क्षत्रिय गौरव का अपमान न सहने की चेतावनी दी।
तैयारियों में जुटा क्षत्रिय एकता मंच
बड़े प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय एकता मंच के नेता विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने बताया कि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस बयान का पुरजोर विरोध किया जाएगा। 3 अप्रैल को मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।
विजय प्रताप सिंह ने क्या कहा?
क्षत्रिय एकता मंच के मुख्य संयोजक विजय प्रताप सिंह ने कहा, “हमारे राष्ट्र नायक राणा सांगा का अपमान किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। यह प्रदर्शन क्षत्रिय समाज की एकता और स्वाभिमान का प्रतीक होगा। हम सपा सांसद से सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं।” मऊ जिले के सभी क्षत्रिय वंशजों से आवाह्न करता हूं कि आप अपने सुविधा और साधनों के अनुसार अपने गांव अपने क्षेत्र के क्षत्रिय भाइयों के साथ, मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के धरना स्थल पर आगामी बृहस्पतिवार 03 अप्रैल सुबह 10:00 से पहुंच कर कार्यक्रम में सहभागिता करें।
प्रशासन अलर्ट पर
प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
वहीं आगामी 03 अप्रैल बृहस्पतिवार को मऊ कलेक्ट्रेट परिसर (धरना स्थल) में होने वाले इस प्रदर्शन पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं। क्षत्रिय वंशजों की यह एकजुटता उनकी ऐतिहासिक परंपराओं और गौरवशाली विरासत की रक्षा के लिए एक बड़ा संदेश देने वाली है।