युवा क्रांति रथयात्रा मऊ में जम कर स्वागत

गायत्री परिवार का था रथ

मऊ। भारतवर्ष के चारों कोनो से निकली गायत्री परिवार की युवा क्रांति रथयात्रा आज मऊ मे तमसा नदी के किनारे मड़ैया घाट स्थित रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के पास पहुँची जिसका यहाँ भव्य स्वागत मऊ जनपद के विभिन्न स्थानों से आये हुवे विद्यालय के सैकडों छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया ।उसके बाद विधिवत गायत्री मंत्र का जाप एवम युवाओं को एल ई डी वाहन के द्वारा नशे से दूर रहने व अपने व्यक्तित्व मे कैसे सकरात्मक बदलाव लाया जाय इसके बारे मे वीडियो दिखाई गई ।
इस अवसर पे गायत्री परिवार मऊ के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह जी ,युवा नेता भाजपा राम प्रवेश भरद्वाज , उदय प्रताप सिंह शीबु जी ,जयनील विद्यार्थी जी आदि उपस्थित रहे ।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार