सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की हुई समीक्षा बैठक

विकास कार्यों से जुड़े अधिकारी जनप्रतिनिधियों से नियमित करें संवाद,समस्याओं से कराएं अवगत: सांसद

जनप्रतिनिधि भी सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को करें जागरूक, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में करें सहयोग :- सांसद

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । सांसद घोसी राजीव राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति( दिशा) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के पूर्व ही सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी सांसद की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक के दौरान माननीय सांसद राजीव राय जी ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करने को कहा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग एक मौत प्रतिदिन जनपद में हो रही है। इसके अलावा फरवरी 2024 के सापेक्ष फरवरी 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन दुर्घटनाओं में मरने वालों में 60% लोग 18 से 40 वर्ष आयु के बीच के हैं। सांसद ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन एवं यातायात पुलिस कड़ा रुख अपनाए।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपने कार्यकर्ताओं को हेलमेट पहनना अनिवार्य करने को कहा। साथ ही परिवहन विभाग भी अधिक सतर्कता दिखाते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करें।इसके अलावा नियमित वाहनों की चेकिंग की जाए, जिससे लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। विधायक रामविलास चौहान ने गोठा तिराहा एवं बढुआ गोदाम तिराहे पर एनएचएआई से समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करने को कहा। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल ने भी शहर के अंदर वाहनों की चेकिंग में तेजी लाने की मांग की। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के उपरांत जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक प्रारंभ हुई। मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद स्तर पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने मनरेगा के तहत क्षेत्र पंचायत से भी कार्य कराए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विकास कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाए रखने को भी कहा जिससे उनके कार्यों में आने वाली समस्याओं से जनप्रतिनिधि अवगत होते हुए उसे दूर करने का प्रयास कर सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय संसद ने एक नर्सिंग होम द्वाराआयुष्मान कार्ड होने पर भी पैसा लेकर इलाज करने पर उसकी जांच करने के निर्देश दिए तथा मानक के अनुरूप नर्सिंग होम ना पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। माननीय सांसद जी ने सरकारी डॉक्टर के प्राइवेट प्रैक्टिस पर भी रोक लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अलावा गंभीर स्थिति होने पर ही जिला अस्पताल से रेफर करने के भी निर्देश सांसद द्वारा दिया गय। समाज सेविका पूजा राय द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्ध आश्रम में पर्याप्त दवाएं एवं बढ़िया भोजन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को इसकी जांच कर पर्याप्त मात्रा में दवाई तथा बढ़िया भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने इसके लिए निर्धारित मानकों से पूर्व में ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा उनके प्रस्ताव को भी सम्मिलित करते हुए इस योजना के तहत सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक प्रतिदिन 3 माह में एक बार अवश्य कराने को कहा। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने विजलेंस टीम एवं विद्युत विभाग द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली पर कड़ी रोक लगाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए। साथ ही कुछ प्राथमिक विद्यालयों में अभी भी विद्युत कनेक्शन न होने पर उन्होंने तत्काल कनेक्शन करने तथा आबादी वाले क्षेत्र से गुजरने वाले जर्जर एवं ढीले तारों की जांच कर उन्हें दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 2024-25 वित्तीय वर्ष हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन भी समिति द्वारा किया गया। जल जीवन मिशन के तहत हर-घर जल योजना की समीक्षा के दौरान सांसद जी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से अब तक पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की सूची उपलब्ध कराने तथा परियोजना के निर्माण के दौरान टूटी-फूटी सड़कों के मरम्मत कार्य की जांच कर कमी पाए जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।इस दौरान अन्य जनपद प्रतिनिधियों द्वारा भी कई समस्याएं समिति के समक्ष उठाई गई जिसका नियम अनुसार यथोचित निस्तारण करने के निर्देश सांसद द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान ही दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) पार्क योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य कई योजनाओं की समीक्षा कर सांसद महोदय जी द्वारा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान सांसद राजीव राय के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, मधुबन विधायक रामविलास चौहान,विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु, विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि, विधानसभा सदस्य सुधाकर सिंह के प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरशद जमाल, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित अन्य ब्लॉक प्रमुख तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार