
सांसद ने 16 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । सांसद राजीव राय द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि अल्प समय में ही 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना जनपद के विकास की कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का कार्य वर्ष 2023 में ही पूर्ण हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हो सकी। सांसद बनने के बाद पहली बैठक में ही संबंधित अधिकारियों को 6 माह के अंदर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए जो पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि विकासखंड रतनपुर के अंतर्गत थलईपुर सरुलाहपुर से परमानंद पट्टी कीरत सराय, हलधरपुर से अईलख, रतनपुर से भीमपुरा, रतनपुर से नजीराबाद कला रोड, विकासखंड परदहा में मऊ से इटौरा एवं पूराघाट रोड, विकासखंड रानीपुर में इटौरा से सरसेना एवं रानीपुर सुलतानीपुर मार्ग सोहवल से मांदुसारा बुजुर्ग केयर रोड, विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना में करहां से जहानागंज, मोहम्मदाबाद घोसी एवं जीयनपुर रोड, विकासखंड कोपागंज में कोइरियापार से मीरपुर एवं ख न खउना रोड चौबेपुर, विकासखंड बड़रांव में बोझी से कटिहारी मार्ग, विकासखंड घोसी में दोहरीघाट बनगांव से कैनाल की पटरी पिढ़वल रोड, विकासखंड फतेहपुर मंडाव के अंतर्गत दुबारी से मोलनापुर रोड का कार्य संपन्न हुआ। जिसमें कुल 123.65 किमी लंबाई तथा कुल लागत रुपया 12375.30 लाख से कार्य कराया गया। लोकार्पण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता किशन मोदनवाल, जयप्रकाश सिंह एवं प्रदीप कटियार उपस्थित रहे।