
मऊ जिले के श्रेय रघुवंशी ने IBPS परीक्षा में मारी बाजी, परिवार और क्षेत्र में हर्ष की लहर।
12 तक गुरुकुल से और स्नातक की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है
मऊ जिले का नाम किया रोशन, इंडियन बैंक में देगे सेवा
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। जिले के नगर क्षेत्र के ब्रह्मस्थान (सहादतपुरा) मोहल्ले के रहने वाले श्रेय रघुवंशी ने इंडियन बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट (सीएसए) पद के लिए आयोजित ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आयोजित परीक्षा में पाई सफलता
बैंकों में कस्टमर सर्विस एसोसिएट (सीएसए) आदि पद (सीआरपी-सीएसए-XIV) 2025-26 की रिक्तियों के लिए, इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), केंद्रीय वित्त मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें श्रेय ने सामान्य वर्ग में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
परिवार का गौरव बढ़ाने वाला होनहार छात्र
श्रेय रघुवंशी एडवोकेट राकेश कुमार सिंह के पुत्र और रेलवे से रिटायर सेक्शन इंजीनियर इंद्रासन सिंह के पोते हैं। वहीं उनके बड़े भाई श्रेयांश रघुवंशी कनाडा में रहकर व्यावसायिक पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें पहले ही बड़ी कंपनियों से ऑफर मिलने लगे हैं। उनके चाचा राजीव सिंह जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, वहीं उनके छोटे चाचा राहुल सिंह मऊ जिले के स्वतंत्र मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार हैं।
गुरुकुल शिक्षा से मिली प्रेरणा, खुद के प्रयासों से की परीक्षा की तैयारी
श्रेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आर्य समाज द्वारा संचालित गुरुकुल से प्राप्त की और इंटरमीडिएट तक की शिक्षा वहीं पूरी की। इसके बाद, कोरोना काल के दौरान उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और घर पर रहकर ही पूरी तरह आत्मनिर्भर होकर बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की।
संकल्प और मेहनत से हासिल किया मुकाम
श्रेय की इस शानदार उपलब्धि से उनके माता-पिता, परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस सफलता पर उन्हें चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं।परिवार सहित शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं।