पांच माह बीत जाने के बाद भी नही पहुंचा विद्युत बिल
विद्युत मीटर शो पीस बनकर रह गया है
प्राइवेट ठेकेदार बिल वितरण करने में कर रहे मनमानी
अमिला (मऊ)। बड़रॉव ब्लॉक अंतर्गत पाण्डेयपार सबस्टेशन द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों गॉवो को विद्युत आपूर्ति की जाती है । सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले सैकड़ों गाँवों में विभाग द्वारा विद्युत बिल भेजी ही नही जा रही है ।यदि बिल भेजी भी जा रही है तो मीटर लगने के बावजूद भी बिना रीडिंग जांचे ही विद्युत बिल भेजने से उपभोक्ता बिल जमा नही कर पा रहे हैं । वहीं मीटर शो पीस बन कर रह गया है । कुछ विभागीय लोगों का कहना है कि विद्युत बिल वितरण का ठेका एक प्राइवेट फर्म को दिया गया है ।वही फर्म विद्युत बिल वितरण कर रही है। जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि हमें कोई बिल अभी तक प्राप्त नही हुई है ।पाँच माह बीत जाने के बावजूद भी बिल नहीं आ रही एवं जब बिल आयेगी इतना अधिक राशि रहेगा कि उसे जमा करने में दिक्कत होगी। उपभोक्ताओं को बिल न मिलने के कारण पैसा जमा नही हो पा रहा है जबकि विभाग कनेक्शन काटने के लिए हमेंशा तत्पर रहता है जिसके कारण उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश बना हुआ है एवं विभागीय अधिकारी भी मूक दर्शक बने हुये है ।