72 किलो गाजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मधुबन सीओ ने किया खुलासा
फ़ास्ट इण्डिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली भारी सफलता। पुलिस ने दो अभियुक्तों को 72.600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसका खुलासा शनिवार को कोतवाली में आयोजित प्रेसकांफ्रेंस के दौरान क्षेत्राधिकारी मधुबन श्वेता आशुतोष ने किया। आपको बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में स्वाट टीम प्रथम एवं कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को शाम 5.50 बजे तब अहम सफलता प्राप्त हुई, जब स्वाट टीम प्रथम एवं कोतवाली पुलिस सलाहाबाद मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास बोलेरो वाहन से 58 किलो ग्राम तथा सेवर लेट स्पार्क कार से 14 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त गाजीपुर जनपद के थाना नोनहरा क्षेत्र के चकदाउदपुर निवासी रामजी यादव पुत्र रामपति यादव व रामाश्रय मिश्रा पुत्र अवतार है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।