राशन कार्ड फीडिंग ना होने से प्रधानों में रोष

राशनकार्ड के फीडिंग में कर्मचारियों की लापरवाही व उदासीनता के प्रति प्रधानो ने जताया आक्रोश

घोसी(मऊ)।राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की एक आवश्यक बैठक सोमवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में संगठन के ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव ने राशनकार्ड के फीडिंग में कर्मचारियों की लापरवाही व उदासीनता के प्रति आक्रोश जताया तथा साथ ही साथ राजवित की धनराशि समयानुसार उपलब्ध ना होने पर असंतोष जताया।
उपजिलाधिकारी टी०पी०वर्मा ने कहा कि राशनकार्ड की फीडिंग का कार्य जल्द ही करा लिया जायेगा और यदि कोई कर्मचारी फीडिंग के नाम पर किसी भी तरह की धन वसूली करते पाया गया तो उस पर कठोर से कठोर करवाई की जायेगी।खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने प्रधानों को आश्वस्त करते हुए बताया कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य कराएं धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी।
संगठन के जिला महामंत्री रामभवन प्रसाद के संचालन में चली उक्त बैठक में राजाराम, संजय सिंह, विनोद राजभर, सुशील सिंह, मुन्ना, रामविलास चौहान, श्यामअवतार राही, राजविजय चौरसिया, रामनगीना यादव, राजकुमार यादव, सुरेंद्र, खैरुल बरा उर्फ कुल्ले, गोपाल सिंह, वसी अहमद, रामचन्द्र, मनोज कुमार, प्रमोद यादव, उदयराज यादव, हरिन्द्र, विजय प्रताप, मंगलदेव चौहान, योगेंद कुमार आदि ग्राम प्रधान व प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार