समाज को सही दिशा देंगें युवा
समाज को सही दिशा देंगें युवा
घोसी(मऊ)।स्थानीय नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सभासद नेहाल अख़्तर के स्टेशन रोड स्थित आवास पर बुधवार को नगर के युवा समाजसेवियों की एक बैठक खुर्शीद खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सभी राजनीतिक दलों से जुड़े युवाओं की सहभागिता रही।
बैठक को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी आक़िब सिद्दीकी ने कहा कि हम किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों लेकिन नगर व समाज के रचनात्मक दिशा की ओर ले जाने के लिये दलीय प्रतिबद्धता से बाहर निकलकर सामुदायिक सहभागिता के साथ काम करना होगा।उन्होंने स्थानीय नगर के रेलवे स्टेशन व रेल लाइन के मुद्दे पर घोसी संघर्ष समिति के आन्दोलन में भी युवाओं से सहभागिता की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एहतेशाम शेख, अभय तिवारी, ज़फरुल खान, गोपाल साहनी, शहान खान, सलमान घोसवी, मेराज खान, शहज़ादे सिद्दीकी, नन्हे खान, जुम्मन, सोनू, माजिद सिद्दीकी, आफताब, मेराज कुरैशी आदि युवा समाजसेवी मौजूद रहे।