विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से हज़ारो लीटर पानी हुआ बर्बाद

घोसी (मऊ)।स्थानीय ब्लाक कर्मचारी आवास के पास बुधवार की देर शाम को बिजली विभाग द्वारा गाड़े जा रहे खम्भे के क्रम में गड्ढा खोदने की मशीन द्वारा गड्डा खोदा जा रहा था कि इतने में ही जलनिगम द्वारा पानी सप्लाई हेतु बिछाई गई भूमिगत पाइप टूट गई।जिसकी वजह से बुधवार की शाम से ही हजारो लीटर पानी जहां बर्बाद हुआ वहीं नेशनल हाइवे की पटरी पूरी तरह जलमग्न होने के साथ साथ कर्मचारी आवास के सामने भी पानी लगा रहा। गुरुवार की दोपहर जब जल निगम द्वारा पानी की सप्लाई हेतु ओवर हेड टैंक को खुलवाया गया तो पाइप टूटे हुये स्थान से तेजी से पानी गिरने लगा। जिसके वजह से यह बहता हुआ पानी आवासीय परिसर में घुस गया।पानी घुसने की वजह से आवासीय परिसर जलमग्न हो गया ।इसके वजह से परिसर में रहने वालो को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।बिजली विभाग की इस लापरवाही से जल निगम पूरी तरह सांसत में आ गया है और इस टूटी हुई पाइप के आगे से जाने वाली पानी सप्लाई पूरी तरह बाधित हो चुकी है।समाचार लिखे जाने तक पानी बहने का क्रम जारी है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार