डीसीएसके स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में 20 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, मतदान 17 को

प्रत्याशी द्वारा जुलुस निकालने पर पुलिस द्वारा भांजी लाठी
कॉलेज के चारों तरफ की गयी थी घेराबंदी, आवागमन रहा बाधित

मऊ। डीसीएसके स्नातकोत्तर महाविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव का नामांकन काफी गहमा-गहमी के बीच शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिसमे कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा। जिसमे उपाध्यक्ष रजत कुमार,विज्ञान संकाय अबु ओसामा निर्विरोध होना तय हैं। सभी प्रत्याशियों ने शान्ति पूर्वक मोटरसाइकिल जुलुस निकालकर अपना-अपना नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चला। इसी बीच एक प्रत्याशी द्वारा मोटरसाइकिल जुलुस निकाल नामांकन स्थल तक पहुच गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर सभी खदेड़ दिया। जिसमें अध्यक्ष पद से राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद से रजत कुमार, महामंत्री पद से फरहान हासिम, प्रज्वल चैहान, आलोक पांडेय, मोहम्मद परवेज, पुस्तकालय मंत्री पद से अमर सिंह, अविनाश सिंह, मोहम्मद शाहिद तथा कला संकाय पद से सूरज चैहान, आदर्श कुमार यादव, सिराज अहमद, रोशन यादव, मोहम्मद अल्तमस, मंजर कमाल, दुर्गा प्रसाद यादव, राम विनय यादव, चेतन सिंह व अबु ओसामा ने पर्चा भरा।
कॉलेज के चारों तरफ की गयी थी घेराबंदी, आवागमन रहा बाधित
मऊ। नामांकन पत्रों की जांच 10 दिसम्बर को और नाम वापसी 11 दिसम्बर को इतिहास विभाग में दोपहर बाद दो बजे तक किया जायेगा। मतदान 17 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक महाविद्यालय परिसर में बने बूथ पर किया जायेगा। मतगणना उसी दिन 17 दिसम्बर को दो बजे से परिणाम आने तक जिमनोजियम हाल में किया जायेगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह भी इसी दिन परिणाम घोषणा के बाद जिमनेजियम हाल में कराया जायेगा। नामांकन को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए थे। पुलिस ने कालेज के चारो तरफ घेराबंदी कर रुट को डायवर्ट कर दिया गया। जिससे लोगो का आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी सहित कोतवाल ने भारी फोर्स के साथ नामांकन स्थल का जायजा लेते रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार