नव निर्वाचित अध्यक्षा वंदना गुप्ता सहित नौ सभासदो ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

नव निर्वाचित अध्यक्षा वंदना गुप्ता सहित नौ सभासदो ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

अमिला (मऊ )। अमिला नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्षा वंदना गुप्ता सहित कुल नौ वार्डों के सदस्यों को नगर स्थित दुर्गा मंदिर (पोखरे के पास )मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ एस डी एम घोसी टी पी वर्मा ने दिलाया । मुख्य अतिथि घोसी सांसद हरिनारायण राजभर ने शपथ ग्रहण के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि जिले की सबसे कम मतदाताओ वाला नगर पंचायत नये अध्यक्ष को पाकर काफी उत्साहित है एवं नव निर्वाचित सदस्यों सहित नगरवासियों के आपसी सहयोग से नगर के सम्पूर्ण विकास की रूप रेखा तय करें एवं जहां कहीं भी मेरी जरूरत पड़े निःसकोच हम मदद के लिये तैयार रहेंगे।मुख्य वक्ता के रूप में जय किशन साहू (पूर्व राज्य मंत्री )ने भी सभा को सम्बोधित किया एवं संचालन शेर बहादुर राणा ने किया ।पूर्व चेयरमैन एवं चेयरमैन प्रतिनिधि अजय गुप्ता ने शपथ ग्रहण में आये अतिथियों एवं नगरवासियों के प्रति आभार जताते हुए नये अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए नगर के संपूर्ण विकास को मुख्य उद्देश्य बताया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही साथ पूर्व चेयरमैन अजय गुप्ता ने एस डी एम घोसी ,तहसीलदार घोसी ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया ।इस अवसर पर पारस नाथ गुप्ता ,आलोक जायसवाल, रामजन्म गुप्ता ,योगेन्द्र राय ,डॉ अलाउद्दीन ,शिवनरायन गुप्ता ,डॉ सी पी गुप्ता ,हाफी जी अय्यूब, डॉ सीताराम कुशवाहा, अशोक राय ,विवेक गुप्ता सहित नगरवासी उपस्थित रहे ।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार