मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन

मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन

घोसी(मऊ)। कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव मनोज कुमार सिंह के नगर स्थित आवास पर शनिवार की शाम कांग्रेसजनों ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 71वां जन्मदिन केक काटकर मनाया।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने सोनिया गांधी को त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।साथ ही उन्होंने आज़ादी के आन्दोलन से अब तक के इतिहास में कांग्रेस पार्टी के एक प्रगतिशील व धर्मनिरपेक्ष सोच की सहभागिता का भी वर्णन किया।कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य इंतेख़ाब आलम ने भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप पर कुठाराघात करने वाली साम्प्रदायिक शक्तियों को आड़े हाथों लेते हुए उनको माकूल जवाब देने के लिये देश की सांझी संस्कृति व सांझी विरासत को मजबूत करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन कर रहे ज़िला सचिव मनोज कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नीतियों को बताते हुए दिग्भर्मित युवाओं से देश के आपसी भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कांग्रेस समर्थित नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन साकिया खातून के पति अब्दुल कय्यूम अंसारी का माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने स्वागत किया।नवनिर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि अब्दुल कय्यूम अंसारी ने अपनी जीत में कांग्रेस के सहयोग के प्रति कृतज्ञता जतायी।
सोनिया गांधी के जन्मदिन और नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से शिक्षक नेता रामजन्म सिंह, काज़ी मोसफ़े जमाल उर्फ चंदू, डा०रामबिलास भारती, रणधीर सिंह, प्रभुनाथ सिंह, चम्पा भारद्वाज, संजय श्रीवास्तव, नेसार अहमद, घायल आज़मी आदि मौजूद रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार