महिलाएं हों अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक
महिलाएं हों अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक
घोसी (मऊ)।स्थानीय नगर से सटे मिर्ज़ा जमालपुर स्थित रामलगन पी०जी०कालेज में शनिवार को महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के इस सेमिनार को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी घोसी अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना नितांत आवश्यक है।क्योंकि आये दिन महिलाओं के साथ असुरक्षा संबंधी खबरे आती रहती हैं ।इसलिये आज के इस आधुनिक दौर में महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनते हुए देश व समाज की एक जागरूक नारी का उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य ही महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना व आत्मनिर्भर बनाना है।
उपजिलाधिकारी घोसी टी०पी०वर्मा ने सरकार की तरफ से महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि जागरूकता के अभाव में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति ज्ञानबोध नहीं हो पाता है।तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित ही महिलाएं व छात्राएं अपने अधिकारों व कर्तब्यों के प्रति जागरूक होंगी।कोतवाल डी०के०श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क व तत्पर है।महिला थाना मऊ से आईं प्रशिक्षिका सरोज यादव ने महाविद्यालय की छात्राओं को आत्म सुरक्षा के कई टिप्स दिए।
महाविद्यालय के प्रबंधक बृजनाथ यादव की अध्यक्षता व डा०बी०डी०यादव के संचालन में चले इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरविन्द कुमार पाण्डेय, मुहम्मद आक़िब सिद्दीकी,सलमान घोसवी आदि गणमान्य नागरिकों के साथ महाविद्यालय परिवार के डा०सुरेश यादव,डा०एकनाथ सिंह, मंजू यादव, मुहम्मद मंज़र, दिलीप सिंह, मंजेश पटेल, राकेश सिंह, बन्दना यादव, कंचनरानी मौर्या, नागेंद्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अन्त में कोतवाल डी०के०श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।