मदरसे में हुआ छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण

598 छात्र छात्राओं को दो - दो सेट निःशुल्क ड्रेस का हुआ वितरण

घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के मधुबन रोड स्थित मदरसा शम्सुल ओलूम में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 598 छात्र - छात्राओं को सोमवार को दो - दो सेट निःशुल्क ड्रेस वितरित किया गया। हाथ मे ड्रेस मिलते ही छात्र- छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान फैल गयी।
इस अवसर पर इस मदरसे के प्रबंधक हाफिज मु०नासिर ने कहा कि बच्चे लगन से पढ़ाई करें। शिक्षा के बिना समाज का विकास सम्भव नही है।समाज को शिक्षित बनाकर ही हम गरीबी, अन्धविश्वास को दूर कर सकते हैं और शिक्षा से ही समाज व देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुहम्मद मुमताज़ आलम, शाह ज़मन, मु०यूनुस, जुल्फेकार अहमद, तफवीज़ अहमद, मु०असद, मु०कादिर, अज़ीज़ुल हक सहित मदरसे के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार