नवनिर्वाचित अध्यक्षा साकिया खातून ने पूरा किया अपना पहला वादा

पहला वादा किया पूरा

घोसी(मऊ)। चुनाव के दौरान साकिया खातून द्वारा वादा किया गया था कि नगर की जनता के लिए जिले व जिले से बाहर आकस्मिक चिकित्सा हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का वादा किया गया था । जिसको नवनिर्वाचित अध्यक्षा साकिया खातून द्वारा मंगलवार को शपथ ग्रहण के दौरान पूरा किया गया । शपथ ग्रहण के दौरान निःशुल्क एम्बुलेंस वहान मंच के बगल में खड़ी रही शपथ ग्रहण के उपरांत उपजिलाधिकारी घोसी टीपी वर्मा द्वारा फीता काटकर इस निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार