नए डीईओ के पदस्थापन से शिक्षकों में जगी आस
शिक्षा में उत्तरोत्तर विकास के लिए आवश्यक है शिक्षक और विभाग के बीच समन्वय:- प्रमोद मण्डल जिलाध्यक्ष
फ़ास्ट इंडिया न्यूज डेस्क
दरभंगा : बिहार राज्य के दरभंगा जिला के शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा के रूप में पदस्थापित हुए समर बहादुर सिंह से शिक्षकों की उम्मीद बढ़ी है। अब उनके अंदर इस बात की उम्मीद बढ़ी है कि नवनियुक्त शिक्षको के वेतन भुगतान, एसएसए मद का एरियर भुगतान, वेतन भुगतान समेत अन्य विभागीय कार्यो में कार्यालयों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा तथा आवंटन रहने के बाद महीनों का इंतजार नही करना पड़ेगा। इसी कड़ी में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल की अगुवाई में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला तथा उनका दरभंगा की धरती पर स्वागत करते हुए उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए शिक्षा व्यवस्था में उत्तरोत्तर विकास में टीईटी शिक्षको की भूमिका से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त जिला महासचिव रंजन पासवान, कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी, प्रवक्ता धनन्जय झा, सचिव राजीव पासवान शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिला के शिक्षा विभाग में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट करवाते हुए उनके शीघ्र निराकरण की मांग की गई।