नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण पूरी तरह समाप्त होने तक लगातार चलेंगी कार्यवाही: - जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर तमसा नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर आज सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तमसा नदी के किनारे अवैध आक्रमण के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ की गई। आज लगभग 20 अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया। नदी के किनारे चिन्हांकन करते हुए नदी के दायरे में आने वाले समस्त निर्माण के मालिकों को नोटिस जारी भी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के किनारे समस्त अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी एवं नदी के निश्चित दायरे को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। साथ ही इन इलाकों में वृहद वृक्षारोपण भी कराया जाएगा, जिससे पर्यावरण भी ठीक रहेगा एवं नदी के बहाव क्षेत्र में वृद्धि भी होगी। इससे बाढ़ के खतरे से भी बचाव होगा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, सीओ सिटी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार