पावरलूम बुनकर मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना का उठाएं लाभ
फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उ० प्र० सरकार द्वारा पावरलूम बुनकरों के कल्याणार्थ मुख्यमंत्री सौर उर्जा योजना हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मऊ परिक्षेत्र के पावरलूम बुनकरों को दी जा रही विद्युत दर में परिवर्तन हो जाने के कारण विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी होने के फलस्वरूप पावरलूम पर वस्त्र उत्पादन की लागत में बढ़ोत्तरी हो गयी है एवं नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में वस्त्र उत्पादन में कमी आती है। पावरलूम बुनकरों द्वारा वस्त्र उत्पादन में वृद्धि होने एवं उनकी आय बढ़े इस हेतु पावरलूम बुनकरों को गैर पारम्परिक सौर उर्जा का लाभ दिलाने, पर्यावरण की रक्षा एवं बुनकरों को वस्त्र उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बनाये रखने हेतु अनुमानित दर पर सौर उर्जा संयंत्र प्रदान किया जायेगा। सामान्य पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर प्लान्ट की कुल लागत का 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान देय होगा। शेष 50 प्रतिशत या अतिरिक्त लगने वाली धनराशि लाभार्थी स्वयं अपने स्प्रेतों से अथवा बैंकों से ऋण लेकर वहन करेगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर प्लान्ट की कुल लागत का 75 प्रतिशत् राज्य सरकार के अनुदान के रूप में देय होगा। शेष 25 प्रतिशत अतिरिक्त लगने वाली धनराशि लाभार्थी स्वयं अपने स्प्रेतों से अथवा बैंकों से ऋण लेकर वहन करेंगे। जनपद के सभी पावरलूम विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग कार्यालय में आकर योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठायें।