कन्या पूजन के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ श्री रुद्र महायज्ञ व विराट भंडारा
चार हजार से अधिक सनातन प्रेमियों ने विराट भंडारा में किया महाप्रसाद ग्रहण :राम प्रवेश सिंह झुनझुन
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। जिले के नगर क्षेत्र के पुरानी तहसील के पूरब सहादतपुरा नई बस्ती में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक लगातार चलता रहा है। जिसकी पूर्णाहुति उपरांत 2 दिसंबर को श्री रुद्र महायज्ञ का प्रसाद वितरण व विराट भंडारा में करीब चार हजार से अधिक सनातन प्रेमियों ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष व देव फाउंडेशन के महामंत्री राम प्रवेश सिंह उर्फ झुनझुन सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे विराट भंडारा कन्या पूजन के साथ शुरू हुआ और रात 10:30 बजे तक लगातार चलता रहा। श्री रुद्र महायज्ञ के प्रसाद व भंडारे में आने वाले सभी सनातन प्रेमियों का आभार व्यक्त करता हूं। इस महायज्ञ का लाभ सभी जनपदवासियों सहित देशवासियों को होगा क्योंकि प्रतिदिन वेद मंत्रोचार के साथ सकुशल यह महायज्ञ सम्पन्न हुआ है। इस महायज्ञ के माध्यम से सभी के कल्याण की कामना की गई है।
वही शंभू नाथ सिंह ने बताया कि विराट भंडारा में लगभग 4 हजार से ऊपर सनातन प्रेमियों ने श्री रुद्र महायज्ञ का प्रसाद व भोजन ग्रहण किया।लेकिन इस दिन का कार्यक्रम बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ।
वही सेवा भारती के जिला महामंत्री विवेक सिंह ने बताया कि इस रुद्र महायज्ञ के महाप्रसाद भंडारा में जिले के कई संभ्रांत नागरिक शामिल हुए। सुबह 11 बजे से रात 10:30 तक विराट भंडारा का कार्यक्रम चलता रहा लेकिन कही भी कोई परेशानी किसी भी व्यक्ति को नहीं हुई। खासकर माताओं और बहनों का भी इस कार्यक्रम में सहयोग रहा। इस महायज्ञ के भंडारे को सफल बनाने में उन सभी माताओं बहनों और सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हु कि आप सभी के सहयोग से यह विराट भंडारा सफल हुआ।जिसमें 4 हजार से अधिक भक्तों ने बिना किसी परेशानी के भंडारे में भोजन व प्रसाद ग्रहण किया।
वही इस भंडारे में आए हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश सिंह, पूर्व राज्य मंत्री राम सिंह राणा, प्रकाश हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनीष राय, ठेकेदार अशोक सिंह, दीपू सिंह पत्रकार राहुल सिंह सहित अन्य समाजसेवियों व स्थानीय हजारों भक्तगण ने इस भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण कर इस आयोजन की काफी सराहना किया।