
मऊ की कविता किरन ने UPSC परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रोशन
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । जिले के फातिमा चांदमारी इमलिया बीटीसी रोड के रहने वाले सुरेंद्रनाथ सिंह एडवोकेट ने बताया कि बिटिया कविता किरन ने यूपीएससी की परीक्षा पास किया है। कविता किरन प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई किया है। इन्होंने आगे की पढ़ाई डीपीएस स्कूल दिल्ली से पूरी कर हायर एजुकेशन के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। इस बीच इन्होंने सामाज शास्त्र से जेआरएफ नेट भी क्वालीफाई किया। संघ लोक सेवा आयोग के दूसरे प्रयास में इन्होंने यह सफलता पाई है। इसकी सूचना जैसे ही इनके परिजनों व सुभ चिंतकों सहित क्षेत्रवासियों को मिली है। बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
इनके पिता सुरेंद्रनाथ सिंह मऊ कलेक्ट्रेट में एडवोकेट की प्रैक्टिस करते हैं और मऊ कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं।