बन रहे थे स्मार्ट बाबा पुलिस ने दर्ज कर दिया आर्म्स एक्ट का मुकदमा

इंस्टाग्राम पर असलहा लहरा कर भौकाल बनाने का वीडियो डालना पड़ा भारी

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जनपद के सरायलखन्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवा गांव निवासी मानस मिश्रा को सोशल मीडिया पर असलहा लहराना महंगा पड़ गया। इंस्टाग्राम पर भौकाल झाड़ने की नीयत से बनाई गई वीडियो न सिर्फ वायरल हुई, बल्कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में भी आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मऊ, इला मारन जी के निर्देश पर सरायलखन्सी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काली फॉर्च्यूनर गाड़ी रुकती है, जिससे पहले एक नाबालिग लड़का एकनाली बंदूक लिए उतरता है। फिर गाड़ी की आगे की सीट से एक युवक लंबे बालों और स्टाइलिश अंदाज में मोबाइल पर बात करता हुआ उतरता है। युवक के पीछे-पीछे वह नाबालिग लड़का असलहा लेकर चलता है। इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्मी म्यूजिक भी बजता है, जो वीडियो को और भी नाटकीय बना देता है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम आईडी smart_baba.I से अपलोड की गई थी, जो मानस मिश्रा की बताई जा रही है। वीडियो में लाइसेंसी हथियार का न केवल प्रदर्शन किया गया बल्कि उसे किसी और को सौंपकर चलन में लाया गया, जो लाइसेंस की शर्तों का खुला उल्लंघन है।

FIR में पुलिस ने क्या लिखा है?
सरायलखन्सी थाना के उप निरीक्षक केशर यादव द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, मानस मिश्रा द्वारा अपनी लाइसेंसी एकनाली बंदूक के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपलोड किया गया है। वीडियो में वह हथियार को एक अन्य व्यक्ति को दिया गया है, जिसमें लाइसेंसी असलहा का दुरुपयोग एवं प्रदर्शन को दर्शा रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि यह आर्म्स एक्ट की धारा 30 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मऊ पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर स्टाइल और स्टंट के नाम पर कानून तोड़ने वालों के लिए एक सख्त संदेश है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार