Mau: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए सख्त निर्देश

माह जनवरी 2024 के सापेक्ष माह जनवरी 2025 में सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 07 की हुई वृद्धि
गुड सेमेरिटन योजना के तहत घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा पुरस्कार

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जनवरी 2024 में 12 व्यक्तियों की मृत्यु, जनवरी 2025 में 19 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिसमें कुल 7 व्यक्तियों की मृत्यु दर बढ़ी है। जिससे सड़क दुर्घटना में 58.3% की वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन चालकों के द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक नशे की हालत में वाहन चलाना, रोड साइन व यातायात नियमों का पालन न करना है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील की कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें एवं शराब पीकर वाहन कदापि न चलाएं। बैठक के दौरान ओवर स्पीडिंग एवं ड्रंकन ड्राइविंग में एक भी चालान न होने पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। ओवर स्पीडिंग की समीक्षा के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद में ओवर स्पीडिंग की मशीन न होने के कारण चालान नहीं हो पता है। जिलाधिकारी ने ओवर स्पीडिंग की मशीन हेतु मुख्यालय पत्र भेजने के निर्देश संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें अन्यथा जांच के दौरान यदि किसी वाहन चालक द्वारा नियमों का पालन नहीं करते हुए पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों में यातायात के नियमों की जानकारी साझा करने हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर कराते रहे।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका सहित अन्य नगर पंचायतों के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गों पर लाइट के पोल लगाते हुए उसे पर लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा दुर्घटना के दृष्टिगत वाहनों के आगे और पीछले हिस्से पर रिफ्लेक्टर न लगवाए जाने एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों पर निश्चित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश आरटीओ को दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गुड सेमेरिटन योजना, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले लोगों को पुरस्कार देने की योजना है। इस योजना का मकसद, आपातकाल में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। इस योजना की खास बातें यह है कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को इस योजना के तहत पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार