सेवा दिवस के रुप में मना डॉ संजय सिंह का जन्मदिन

18 स्थानों पर लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 2190 मरीज लाभान्वित

थारु बस्ती में हुआ सहभोज, शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद प्रसाद वितरण

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक, प्रसिद्व चिकित्सक एवं सेवा भारती (RSS)के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शारदा नारायण हास्पिटल मऊ, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी, शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बलिया, जगत नारायण हास्पिटल मुबारकपुर, शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर आजमगढ़, शारदा नारायण सिप्स हास्पिटल, प्राथमिक विद्यालय शिक्षा विभाग कॉलोनी, मलीन थारु बस्ती सहित डेढ़ दर्जन स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 2190 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय शिक्षा विभाग कालोनी एवं मलीन थारु बस्ती में डॉ संजय सिंह द्वारा केक काटने के उपरांत सामुहिक सहभोज किया गया। दोपहर बाद शारदा नारायण हास्पिटल स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक चिकित्सक, समाजसेवी, राजनैतिक दलों सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोगों ने डॉ सिंह ने मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रदान किया। इनसेट- थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के उपहार ने किया भावुक शारदा नारायण हास्पिटल स्थित ब्लड बैंक से प्रति माह दो बार निःशुल्क रक्त पाने वाले थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों ने डॉ संजय सिंह के जन्मदिन पर अपने हाथों से बने उपहार प्रदान करने के साथ पैर छूकर आर्शीवाद लिया। जीवन प्रदान करने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने वाले थैलेसिमिया पीड़ित सभी बच्चों को डॉ सिंह ने केक, मिठाई एव चाकलेट खिलाई। इस दौरान उनके अभिभावकों द्वारा डॉ सिंह को जन्मदिन की बधाई प्रदान किया गया।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार