मऊ का प्रतिनिधित्व करने पर डॉ सुजीत सिंह को किया गया सम्मानित

शारदा नारायण सभागार में हुआ अलंकरण, मार्च में होगा मऊ मैराथन

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । विगत नौ फरवरी का आगरा में आयोजित हुए आगरा मैराथन में मऊ जनपद का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रसिद्व चिकित्सक डॉ सुजीत सिंह को मंगलवार को शारदा नारायण हास्पिटल सभागार में निदेशक डॉ संजय सिंह ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर अलंकृत किया। इस दौरान आगामी मार्च माह में मऊ मैराथन कराने की प्रतिबद्वता जताई गई।
डॉ सुजीत सिंह ने बताया कि आगरा मैराथन में थाईलैंड, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका सहित देश के सभी क्षेत्रों से लोगों ने प्रतिभाग किया। इसमें अपने जनपद की ओर से पहली बार प्रतिनिधित्व कर गौरव की अनुभूति हो रही है। मेरे द्वारा दिया गया फिट हैं तो हिट हैं नारा पूरे मैराथन में आकर्षण का केंद्र रहा। संस्थान निदेशक, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बताया कि आगामी मार्च माह में मऊ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी प्रतिभागियों को सेंसरयुक्त नंबर कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस मैराथन में जिले के साथ प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लोग भी प्रतिभाग करेंगे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार