
सुरक्षित इंटरनेट दिवस” के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । कलेक्ट्रेट सभागार में “सुरक्षित इंटरनेट दिवस” के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के अध्यक्षता में किया गया| जिसमे जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी के द्वारा इण्टरनेट के उपयोग करते समय क्या क्या सावधानिया बरतनी चाहिए और Cyber Crime से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, पुलिस विभाग से आये अधिकारी द्वारा cyber crime toll free no. 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी| इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्टमेनेजर, विभिन विभागों के अधिकारी एव कर्मचारियों के साथ साथ CSC संचालक भी उपस्थित रहें|अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने CSC संचालको को निर्देशित किया की अपने क्षेत्र के आम जनमानस को भी सुरक्षित इंटरनेट के बारे में जागरूक करें.
फेसबुक पेज
अन्य समाचार