
प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धर्मशीपुर में जन चौपाल का हुआ आयोजन
सरकारी योजनाओं का धरातल पर शतप्रतिशत उतारने के दिए निर्देश
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव युवा एवं कल्याण विभाग स्वतंत्र प्रभार ने आज तहसील मोहम्मदाबाद गोहाना के विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत धर्मशीपुर में ग्राम जन चौपाल का आयोजन किया।
जल चौपाल का शुभारंभ प्रभारी मंत्री जी ने दीप प्रजनन कर किया। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय परिसर में अन्नप्राशन एवं गोद भराई किया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की संबंधित ग्राम सभा में प्रगति की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा शासित सरकार हर गरीब को आवास, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि सहित सभी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की स्थिति की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। अपने संबोधन में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं से पात्र लोगों को सत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के मनसा के अनुरूप समस्त अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को समस्त योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को भी ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेने तथा समस्त पात्र लोगों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, विधायक रामविलास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में संबंधित ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे।