गोकुलपुरा में बीज ग्राम योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम

फास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता

मऊ । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर, मऊ द्बीज ग्राम योजना नामक योजना का संचालन हो रहा है । इस योजना के तहत वैज्ञानिक गाँवों में जाकर किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकों की जानकारी प्रदान करते हैं | इसका उद्देश्य किसानों के साथ वैज्ञानिकों के सीधे सम्पर्क को बढ़ावा देने एवं संवाद स्थापित करने के लिये लैब टू लैंड (lab to land) प्रक्रिया को तेज़ करना है।
संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार ने वैज्ञानिकों के समूह का गठन किया है जिसमें योजना के संचालक वैज्ञानिक बनोथ विनेश के साथ प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह तथा वैज्ञानिक डॉ पवित्रा हैं | इस योजना के अंतर्गत दिनांक 06.02.2025 को वैज्ञानिकों के समूह ने गोकुलपुरा गाँव में चना बीज उत्पादन: पद्धतियाँ और चुनौतियाँ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें करीब 150 किसानों ने भाग लिया | वैज्ञानिकों ने किसानों से आग्रह किया वे क्लस्टर योजना या FPO बनाकर गाँव में ही ज्यादा से ज्यादा बीज उत्पादन करके संस्थान को दे सकते हैं | साथ ही किस प्रकार चना के नयी नयी प्रजातियों को उगा कर किसान अपने बीज उत्पादन को बड़ा सकते हैं इससे अवगत कराया |


फेसबुक पेज

अन्य समाचार