मड़ंया घाट शिवजी मठ भीटी से निकाली गई भव्य शोभा कलश यात्रा

शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा तथा नवदिवसीय यज्ञ का आज होगा शुभारंभ
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। नगर क्षेत्र के मड़ंया घाट शिवजी मठ भीटी मऊ पर श्री शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा तथा नवदिवसीय यज्ञ का आज हुआ शुभारंभ जिसके शुरु होते ही महादेव एवं जय श्रीराम के जयकारें से पूरा वातावरण गूंज उठा । उसी क्रम में मड़ंया घाट शिवजी मठ भीटी से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे सैकड़ों माताएं एवं बहनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कलश यात्रा मड़ंया घाट शिवजी मठ भीटी से शुरू होकर भीटी डीसीएस के मोड़, पुरानी तहसील, ब्रह्म स्थान, गाजीपुर तिराहे, आजमगढ़ मोड, सहादतपुरा रोडवेज होते हुए पुनः यह भव्य कलश शोभायात्रा मड़ंया घाट शिवजी मठ भीटी पहुंची । आपको बता दे की मढैया घाट शिवजी मठ पर श्री शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा तथा नवदिवसीय यज्ञ कथा वह नवदिवासी श्री राम कथा का होगा शुभारंभ।
यह कथा 4 फरवरी से 13 फरवरी तक या श्री राम कथा का कार्यक्रम चलेगा आप सभी सह परिवार पहुंचे और पुण्य के भागी बने।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार