केजरीवाल ने घूसखोर मंत्री आसिम अहमद खान को हटाया, CBI को सौंपी जांच
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस पर अमल भी किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कैबिनेट मंत्री आसिम अहमद खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में लिप्त पाने पर पर्यावरण और खाद्य आपूर्ति मंत्री को पद से हटा दिया और मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी।
आसिम अहमद खान पुरानी दिल्ली स्थित मटिया महल विधानसभा से विधायक हैं। पेशे से बिल्डर आसिम खान खान को ऑडियो में मटिया महल विधानसभा में एक अवैध निर्माण के लिए 6 से 8 लाख रुपये की रिश्वत की मांग करते पाया गया है।
ऑडियो में आसिम खान सौदा बिगड़ते देखकर कह रहे हैं, 'बात आठ लाख में तय हुई थी तो उतने ही पैसे दो। अभी चार घंटे केजरीवाल ने अपनी बैठक में पकाया है, दिमाग खराब मत करो'। जिस व्यक्ति ने ये ऑडियो स्टिंग किया है उसने कल ही इसकी ऑरिजनल कॉपी सीएम केजरीवाल को सौंप दी थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे सुनने के बाद आसिम अहमद खान को मंत्री पद से हटा दिया और जांच सीबीआई को सौंप दी। इसके साथ कैबिनेट मंत्री की सीबीआइ जांच की सिफारिश भी कर दी है। मुख्यमंत्री ने बाकायदा पत्रकार वार्ता करके इसकी जानकारी दी। केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल खाद्य व आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद पर छह लाख रुपये लेने का आरोप लगा था।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक दिन पहले ही इससे जुड़े आरोप हमारे सामने आए और रात भर इस मामले पर गौर किया। इसके बाद मंत्री को हटाने का फ़ैसला किया।