शिक्षक सोनू मिश्रा की पुस्तक का गोवा में हुआ लोकापर्ण

"लौट आयेगा इंकलाब" नामक पुस्तक का लोकापर्ण गोवा के मुख्यमंत्री व केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने गोवा में किया।

दरभंगा। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य कार्यकारणी सदस्य तथा बिरौल प्रखण्ड के मध्य विद्यालय बुआरी में पदस्थापित और मूल रूप से हनुमाननगर के थलवारा गाँव निवासी सोनू कुमार मिश्रा की काव्य संग्रह लौट आएगा इंकलाब का लोकार्पण आठवें अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन के तहत गोवा में हुआ। पुस्तक का प्रकाशन भाषा सहोदरी की द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सांवत एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपाद नाईक उपस्थित रहे।पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए लेखक ने बताया कि उनका धेय्य आधुनिक समय मे व्याप्त समस्याओं को पटल पर लाना है। पुस्तक के प्रकाशन एवं विमोचन पर उन्होंने अपने दादा, दादी, माता पिता , परिजनों समेत अपने सभी मित्रों का आभार प्रकट किया। इस अवसर मुख्य रूप से धनन्जय झा, प्रमोद मण्डल, मुकेश पोद्दार, धनन्जय कुमार, रंजन मण्डल, सरोज कुमार, राकेश कुमार, निर्मल पंडित समेत दर्जनों शिक्षकों ने उन्हें बधाई दिया। वही अधिवेशन में न्यायपालिका विधायिका एवं कार्यपालिका में भारतीय भाषाओं के अनिवार्यता को लेकर चले इस अधिवेशन में दरभंगा जिला से अपना पक्ष रखते हुए सोनू मिश्रा एवं गौड़ाबौराम प्रखण्ड के बेलवाड़ा के शिक्षक डा रामशेख पंडित ने बताया कि कई सारी भारतीय भाषाएं जिनका की साहित्य और व्याकरण काफी समृद्ध रहा है आज लुप्त होने की कगार पर है। रोजगारपरक शिक्षा के इस युग मे लोग वही पढ़ते और लिखते है जिनसे उनके लिए रोजगार का माध्यम सृजित हो सके। संस्था के संयोजक जयकांत मिश्रा ने भारतीय भाषाओं के प्रचार प्रसार और आधुनिकता के साथ वैश्विक मंचो पर लाने की बात कही।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार