सुधाकर सिंह हुए बागी, हार सकते है सपा प्रत्यासी दारा सिंह चौहान
पूर्व विधायक के कार्यालय पर प्रबुद्धजनों सहित शुभचिंतकों का उमड़ा जन सैलाब
रिपोर्ट- फ़ास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता
घोसी (मऊ)। पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सुधाकर सिंह द्वारा गुरुवार को घोसी नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर आहूत सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों एवं शुभचिंतकों के स्वागत समारोह में उमड़े जन सैलाब ने उनकी लोकप्रियता व संघर्षों का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उमड़े जनसैलाब से गदगद पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि आजीवन सपा के झंडे व बैनर तले जनता के सुख दुख में साथ रहकर उनके ऊपर हो रहे ज़ुल्म ज्यादती के विरुद्ध संघर्ष किया। लेकिन समाजवादी पार्टी ने मुझ जैसे ज़मीनी कार्यकर्ता को दरकिनार करते हुए दूसरे दलों से आयातित उम्मीदवारों को सपा का टिकट देकर ज़मीनी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
श्री सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के एक कथन का उम्मीदवार का उदाहरण प्रस्तुत कर अपना बगावती तेवर दिखाते हुए समाजवादी पार्टी के गलत उम्मीदवारों को चुनाव में पराजित कराने का आह्वान किया।
बताते चलें कि इस विधान सभा चुनाव में घोसी विधान सभा क्षेत्र से सुधाकर सिंह के सपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन सपा द्वारा जारी सूची में हाल ही में भाजपा से सपा में आये पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को घोसी से उम्मीदवार बना दिया गया। काफी ऊहापोह के बाद बगल की मधुबन सीट से सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया। लेकिन नामांकन करने के तीन -चार दिन बाद ही एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत उनका टिकट काटकर बसपा से सपा में आये पूर्व विधायक उमेशचंद्र पांडेय को सपा द्वारा उम्मीदवार बना दिया गया। जिसको लेकर सपा के लखनऊ स्थित कार्यालय पर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ। तबसे पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इसी के तहत गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों का एक स्वागत समारोह आयोजित कर ये फैसला लिया गया कि इस विधान सभा चुनाव में उनके लोग ज़िले में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने का कार्य करेंगें।
ज़िला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र मल्ल की अध्यक्षता व राजेंद्रनाथ पांडेय के संचालन में चले इस स्वागत समारोह में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राणाप्रताप सिंह, लोकतंत्र सेनानी दयाशंकर सिंह, रामअवतार राय, श्यामदेव यादव, दुर्गविजय नायक, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत कुमार सिंह, घोसी ब्लाक प्रमुख डा० रामकृष्ण यादव, बड़रांव के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश यादव, अखिलेश सिंह राठौड़, आकिब सिद्दीकी, पंकज सिंह, जमानत अब्बास उर्फ भोलू, मेराज खान, राजेश सिंह, मुक्खु यादव, विंध्यवासिनी पाठक, कैस खान, नौशाद खान, अफ़रोज़ आलम, देवेश कुमार सिंह, संजय सिंह, वसी अहमद, विजय कुमार उर्फ मुलायम, अजय कुमार सिंह, यादवेंद्र यादव, रामभवन चौहान आदि मौजूद रहे।
महेंद्र यादव, प्रवीण यादव, राकेश यादव, उमेश बिहारी, रामसमुझ यादव आदि लोक गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से सुधाकर सिंह के जीवनवृत व संघर्षों की गाथा पर प्रकाश डाला।
बागी हुए पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने सपा प्रत्याशी को पराजित करने का किया आह्वान
सुधाकर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के एक कथन का उम्मीदवार का उदाहरण प्रस्तुत कर अपना बगावती तेवर दिखाते हुए समाजवादी पार्टी के गलत उम्मीदवारों को चुनाव में पराजित कराने का आह्वान किया।