BCCI का ‘सफाई’ के लिए नया नियम लागू, दायरे में सचिन तेंदुल्कर, सौरव गांगुली

बीसीसीआई ने आज इंडियन क्रिकेट में हितों के टकराव के मामलों को खत्म करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। बीसीसीआई की ओर से सभी क्रिकेट एसोसिएशन को लेटर लिख कर इस बात की हिदायत दे दी गई है कि वह सबसे अंडरटेकिंग ले।

रिपोर्ट के मुताबिक इस अंडरटेकिंग के तहत बीसीसीआई या एसोसिएशन के साथ जुड़ने वाला व्यक्ति कोई कमर्शियल रिलेशन नहीं रख सकेगा। बोर्ड की यह क्लीन-अप लिस्ट यदि लागू हो जाती है तो फिर सचिन, द्रविड़ और कुंबले जैसी क्रिकेट हस्तियों के लिए दिक्कत हो सकती है, जो फिलहाल बोर्ड, आईपीएल या निजी कंपनियों में किसी न किसी उंचे पद पर हैं।

जानकारी के मुताबिक, यदि रोजर बिन्नी का बतौर नेशनल सिलेक्टर रोल खत्म किया जा सकता है, जिनके अंडर में उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को टेस्ट कैप दी गई तो कई सीनियर खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट पर भी आफत आ सकती है।

अनिल कुंबले, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे सीनियर खिलाड़ियों का आईपीएल की फ्रेंचाइजी से संबंध है। यह बीसीसीआई की ड्यूटी से क्लैश कर सकता है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार