राजस्थान में बाढ,बैंक के 3.5Cr.पानी में

जयपुर। जयपुर,अजमेर संभाग को छोड शेष राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश यह बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत का सबब बन रही है। पश्चिम के रेगिस्तानी इलाकों में बारिश ने बहुत क्षति की है।

भीनमाल शहर में आई बाढ से लगभग 100 करोड रूपए का नुकसान हुआ है। एचडीएफसी बैंक के तहखाने मे रखे साढे तीन करोड रूपए पानी में भीग कर लुगदी हो गए। भीषण बारिश से जालौर में पानी व बिजली की व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। बिजली के खंभे व तार टूटने की वजह से चार दिनों से लाईट नही है वहीं जानकारी मिली है कि बिजली की सुचारू व्यवस्था करने में महिनों लग जाएंगे। सरकारी कार्यालयोंँ, पुलिस अधिकारियों के आवास व ऑफिस जलमग्न है वहीं कीमती कागजात में पानी भर जाने की वजह से सारे रिकॉर्ड नष्ट हो गए है। किसानों के पशु व कच्चे मकान पानी के साथ बह गए। गांवों में रास्ते बंद हो चुके है और आज भी शहर में नदी नाले उफान पर हैं। कोटा बेराज से साढे तीन लाख क्यूसेक पानी छोडने से करणपुर मण्डरायल में चम्बल नदी उफान पर है।

माउंट आबू में लगातार हो रही बारिश से सम्पर्क कट चुका है। जहां बिजली व्यवस्था पुर्ण रूप से बाधित है तो वहीं मोबाईल सेवा भी बंद पडी है। माउंट आबू और आबूरोड मार्ग भी जगह जगह से टूट चुका है जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है। हजारों देशी विदेशी पर्यटक आबू में ही फंस गए हैं। माउन्ट आबू में जहां 23 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं। यहां पिदले तीन दिनों में 1000 एमएम बारिश हुई हैं। वहीं 23 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी हैं। प्रदेश के 100 से अधिक छोटे-बडे बांध छलक चुके हैं।

उदयपुर संभाग के बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमंद और उदयपुर में पूरे जुलाई महीने में हुई बारिश की बराबरी पिछले चार दिनों में ही हो चुकी हैं। जोधपुर संभाग के जालोर और बाडमेर जिले में सामान्य से 150 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी हैं। अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली जिले को छोडकर सभी संभागों में जोरदार बारिश दर्ज की जा रही हैं। मानसून की ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ के मिक्सअप होने के कारण इन जिलों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार