
अभाविप ने बजट सत्र पर चर्चा कार्यक्रम का किया आयोजन
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के डीसीएस के पीजी कॉलेज में बजट सत्र पर चर्चा का आयोजन किया| जिसमें मुख्य रूप से डीसीएस के पीजी कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के आचार्य प्रोफेसर डॉo चंद्र प्रकाश राय, जिला प्रमुख डॉ विशाल जयसवाल, डॉoशताक्षी सिंह, एवं राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य व जिला संगठन मंत्री प्रशांत त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश राय ने कहा कि वित्त मंत्री ने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा दी है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लोन लिमिट 3 से 5 लाख रुपये तय कर दी है। वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ सरकार की ओर से गिग वर्कर्स को आइडेंटिटी प्रूफ दिया जाएगा और उन्हें ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर करके ये पहचान पत्र मुहैया कराया जाएगा। सरकार के इस कदम से करीब 1 करोड़ गिग वर्कर्स को फायदा मिलेगा। इसके अलावा इन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं भी दी जाएंगी।
शताक्षी सिंह ने कहा कि आईआईटी को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। पांच आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। इसके साथ ही, आईआईटी पटना का विस्तार भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ भारत नेट योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जुड़ा जाएगा। सरकार भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू करेगी। इसमें स्कूल और उच्चतर शिक्षा के छात्रों को भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप में पुस्तकें मुहैया करवाई जाएंगी।
जिला प्रमुख विशाल जायसवाल ने कहा कि पहली बार उद्यमी बनने वाली पांच लाख एससी-एसटी महिलाओं के लिए दो करोड़ लोन की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिए वो छोटे और मध्यम स्तर के बिजनेस शुरू कर सकती हैं, ये लोन बिना गारंटी के आसान शर्तों पर दिया जाएगा। आंगनबाड़ी व पोषण 2.0 की शुरुआत होगी, एक करोड़ गर्भवती होंगी लाभान्वित।
इसके साथ-साथ मिडिल क्लास लोगों को यह छूट नई आयकर व्यवस्था में मिलेगी। मानक कटौती 75 हजार रुपये के साथ नौकरीपेशा लोगों को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कर छूट से मध्यम वर्ग के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। समापन एवं आभार ज्ञापन डॉक्टर विशाल जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय की आचार्य श्रीमती खुशबू सरोज, गुलफिशा ,जिला संयोजक अनन्या शर्मा, महक,स्नेहा पांडे, प्रियंका सुराना, आशुतोष, अंजली सिंह, नवीन, सलोनी, अभिषेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|
