
भू माफिया तथा अपराधियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : प्रभारी मंत्री
जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करें अधिकारी:प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा बैठक
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । जनपद के प्रभारी मंत्री युवा एवं खेल कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा उनसे नियमित संवाद कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। विभाग वार समीक्षा के दौरान उन्होंने अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के प्रभारी अधिकारी को नए आवासों पर सोलर पैनल लगाने तथा निर्धारित लक्ष्य के अलावा नए प्रस्ताव कर शासन से डिमांड कर इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति में हार्ड कॉपी जमा न होने पर कुछ आवेदन निरस्त होने के कारण प्रभारी मंत्री ने संस्थाओं से नियमित संपर्क कर ऐसी स्थिति न आने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़े। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को वसूली के नाम पर उत्पीड़न न करने को कहा, इसके अलावा एक ही नाम से दो कनेक्शन होने तथा दो बिल जारी होने पर तत्काल एक कनेक्शन समाप्त करने को निर्देश दिए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश कृषि उपनिदेशक को दिए। इसके अलावा फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा किसान गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को जागरूक करने को कहा जिससे इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। सोलर पंप योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने गोष्ठियों का आयोजन कर उसमें जनप्रतिनिधियों को शामिल कर कार्य करने को कहा जिससे इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभ पा सके। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने शत प्रतिशत जॉब कार्ड कार्ड धारकों को ही मिले यह भी सुनिश्चित करने को कहा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने पर 15 फरवरी तक हैंडोवर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क निर्माण कार्य को भी समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने को कहा।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान एंबुलेंस सेवा 102 एवं 108 का नियमित फिटनेस चेक करने तथा एम्बुलेंस के अंदर स्थित उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने खराब हो चुके मेडिकल उपकरणों के निस्तारण हेतु जनपद मुख्यालय में निस्तारण केंद्र की स्थापना हेतु शासन में प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। दिव्यांग,निराश्रित एवं वृद्धावस्था पेंशन में उन्होंने समय सीमा के उपरांत एक भी आवेदन लंबित न रखना सुनिश्चित करने को कहा। फैमिली आईडी बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने मैनपॉवर बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पंचायती राज विभाग के कार्यों के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत शौचायलयों की रैंडम चेकिंग करने के भी निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। वन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण के उपरांत उसका अनुरक्षण सुनिश्चित करने के भी निर्देश माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिए गए। पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के भी निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य अभी तक पूर्ण न होने पर उन्होंने फरवरी माह में सारे लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए।कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भू माफिया के खिलाफ अभियान चलाने तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री ने समस्त जनपद का स्तरीय अधिकारियों को उनके विभागों में संचालित योजनाओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा नियमित संवाद स्थापित कर कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति भी सुनिश्चित करने को कहा।इस दौरान उन्होंने पशुपालन दिव्यांग कल्याण,अल्पसंख्यक कल्याण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए। बैठक के तत्काल उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया तथा उपस्थित पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय, मधुबन विधायक श्री राम विलास चौहान सहित जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
