परदहा औद्योगिक पार्क में हो रहा घटिया निर्माण कार्य :विक्रम जीत सिंह जिलाध्यक्ष
परदहा मिल में बन रहे औधोगिक पार्क का किया निरीक्षण मिली खामियां
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ज़िले में परदहा मिल के स्थान पर अधौगिक पार्क बनना पूरी तरह से गलत है यहां कोई मिल या मेडिकल कालेज की जरूरत था। क्योंकि परदहा मिल से कुछ दूरी पर ताजोपुर में औद्योगिक क्षेत्र था। जब यहां परदहा मिल था तब इस क्षेत्र के आस पास के लोगो का परिवार की जीविका चलाने का मुख्य साधन था । लेकिन अब यह औद्योगिक पार्क बन रहा है और जिस तरीके से ताजोपुर अधौगिक क्षेत्र का हाल है उससे कोई उम्मीद नहीं है और जिस तरीके से परदहा मिल में अधौगिक पार्क में कार्यों का भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है और परदहा मिल में बन रहे औधोगिक पार्क में ईट,गिट्टी की क्वालिटी बेहद ख़राब है और बिना पीसीसी के ढलाई हो रहा है।उससे इस सरकार से उम्मीद कम ही है। यहां की जनता चाहती थी कि यहां मेडिकल कॉलेज या विश्वविद्यालय आदि बनाना चाहिए।जनपद मऊ जिले के नगर विकास मंत्री जी है और उनके नाक के नीचे इस तरीके से भ्रष्टाचार होना उनकी कार्यप्रणाली को दर्शाती हैं।अगर इस तरीके से भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा तो हमलोग बड़े आंदोलन करेगे और विधानसभा का घेराव किया जाएगा क्योंकि जब मंत्री जी के गृह जनपद का यह हाल है तो अन्य जनपदों में क्या होता होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं।
आज के कार्यक्रम में हिमांशु सिंह,अंकुर यादव, संजय राजभर,अमित सिंह,संजय कुमार,अवधेश सिंह आदि साथी उपस्थित रहे।