समय सीमा एवं गुणवत्ता का दिया जाय विशेष ध्यान अन्यथा होगी कार्यवाही :जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड आधारित निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत चीफ मिनिस्टर इनफॉरमेशन सिस्टम(CMIS)के तहत जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पैकफेड, यूपी सिडको,आवास एवं विकास परिषद, यूपीपीसीएल, सी& डी एस,जल निगम ग्रामीण एवं नगरी, सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सेतु निगम आदि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कुल 79 परियोजनाओं की समीक्षा की। कुछ परियोजनाओं में धन की उपलब्धता के बाद भी समय सीमा समाप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यकारी संस्थाओं को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिन परियोजनाओं में धन की कमी है, उसके लिए तत्काल पत्राचार के करने के निर्देश दिए जिससे धन आवंटन उपरांत कार्य को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान यूपीपीसीएल के 11 कार्य, जल निगम ग्रामीण के दो, पैकफेड के तीन,आरईडी के 9 तथा आवास विकास परिषद के भी 2 कार्य समय सीमा उपरांत पूर्ण नहीं हुए। जिला अधिकारी ने समस्त कार्यवाही संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को समय सीमा का विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही जिन परियोजनाओं में धनाभाव के कारण कार्य बंद है उनमें समय सीमा बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान देने को कहा। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकस सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, मुख्य अधिकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।