मऊ: 23 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा श्री शतचंडी महायज्ञ एव श्री राम कथा
23 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा श्री शतचंडी महायज्ञ व भव्य श्रीराम कथा 2 दिसंबर को विराट भंडारे का होगा आयोजन
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील के पूरब डा० एस सी तिवारी रोड पर गली नंबर R3 सहादतपुर नई बस्ती में पोखर के पास प्रयागराज के विद्वान पंडित द्वारा संगीतमय श्री राम कथा विगत 9 नवंबर से चल रहा है। वही 23 नंबर से श्री शतचंडी महायज्ञ व भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है और यह महायज्ञ 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक लगातार चलेगा और 2 दिसंबर को प्रसाद वितरण एव भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा निकाला जायेगा। जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होगे।
वही इस कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह , समाजसेवी शंभू नाथ सिंह , तेज बहादुर सिंह, वीर बहादुर सिंह, अभिषेक,अरविंद सहित अन्य स्थानीय भक्तो ने सभी नगर वासियों सहित मऊ जनपदवासियो व अन्य भक्त गणों से अपील किया है कि 23 नवंबर सुबह 8 बजे से कलश यात्रा के साथ श्री शतचंदी महायज्ञ व भव्य श्रीराम कथा का आयोजन शुरू हो रहा है इसमें सभी श्रद्धालु एव भक्तगण शामिल होकर इस माहयज्ञ का लाभ उठा सकते है।
वही प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक चल रहे श्री राम कथा में सैकड़ों भक्त इसका लाभ उठा रहे है। प्रतिदिन रात 9 बजे श्री राम कथा समाप्त होने के उपरांत आरती व प्रसाद वितरण किया जाता है।