मऊ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व सदस्य ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उद्यमियों का किया उत्साहवर्धन

लखनऊ में आयोजित आकांक्षा हॉट में जनपद की महिला उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह ने किया प्रतिभाग

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । लखनऊ में 9 एवं 10 नवंबर 2024 को आयोजित आकांक्षा हॉट में जनपद की महिला उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया। ज्ञातव्य है कि आकांक्षा हॉट का शुभारंभ 9 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने किया था। आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश,लखनऊ द्वारा आयोजित आकांक्षा हॉट का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में किया गया। आकांक्षा हॉट में प्रदेश के 75 जिलों की महिला उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों की बिक्री एवं प्रचार प्रसार हेतु स्टॉल लगाए गए। प्रदेश के अलावा जम्मू कश्मीर एवं अन्य प्रदेशों की महिला उद्यमियों द्वारा इस आकांक्षा हॉट में प्रतिभाग किया गया। आकांक्षा हॉट में हस्त निर्मित एवं हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन,चयनित महिला उद्यमियों को आकांक्षा सम्मान प्रदान करने, महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की बिक्री करने,महिला सशक्तिकरण के लिए आकांक्षा द्वारा शुरू की जाने वाली नई परियोजनायें और साझेदारियों सहित कई मुख्य आकर्षण रहे। इसके अलावा आकांक्षा हॉट में महिलाओं को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जनपद मऊ के आकांक्षा समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी की पत्नी प्रीति मिश्रा ने आकांक्षा हॉट के दौरान जनपद मऊ के महिला उद्यमियों एवं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल पर दोनों दिन रहकर महिला उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान आकांक्षा समिति की सदस्य श्रीमती समीरा सिंह ने भी आकांक्षा हॉट में दोनों दिन अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा के साथ रहकर जनपद मऊ के स्टॉल पर महिला उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री में सहयोग देने के साथ ही साथ जनपद के प्रमुख उत्पादों के बारे में लोगों से जानकारियो को साझा भी किया।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार