जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं विद्यालय का निरीक्षण का किया औचक निरीक्षण

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराएं,अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई:- जिलाधिकारी
एसडीएम एवं बीडीओ को फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने तहसील घोसी के ग्राम पंचायत सरहरा जमीन सरहरा में फार्मर रजिस्ट्री हेतु लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप के दौरान किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी खंड विकास अधिकारी घोसी को दिए। इसके अलावा उन्होंने लेखपाल एवं रोजगार सेवक से किसानों से संपर्क कर निकटतम जन सेवा केंद्र पर पहुंचाते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को जन सेवा केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क कर पोर्टल के चलने की स्थिति के समय का पता लगाते हुए अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित कर केंद्रों पर भेज कर फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी घोसी से फैमिली आईडी बनाए जाने के प्रगति की भी जानकारी ली तथा शीघ्र ही गैप को खत्म करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित लेखपाल,तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी घोसी से उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, धारा 34,धारा 116 एवं 67 क के प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पीठासीन अधिकारियों को धारा 24 एवं धारा 116 में बेहतर प्लान तैयार करते हुए शीघ्र ही मामलों केनिस्तारण करने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने संबंधित लेखपाल को अधिक से अधिक मामलों को सहमति के आधार पर निपटाने हेतु संबंधित पक्षों को प्रेरित करने को कहा जिससे अनावश्यक मुकदमों से दोनों पक्ष बच सके। इसके अलावा उन्होंने समस्त पीठासीन अधिकारियों को धारा 67 क के मामलों के निस्तारण हेतु अभियान चलाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने धारा 24 धारा,116 एवं धारा 67 क के मामलों के शीघ्र निस्तारण न होने पर संबंधित पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। धारा 34 में बिना किसी सारवान आपत्ति के निस्तारण में विलंब पाए जाने पर उन्होंने संबंधित पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के कार्यों में तेजी लाने हेतु उन्होंने उप जिलाधिकारी घोसी एवं खंड विकास अधिकारी घोसी को बेहतर कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे इन कार्यों में तेजी लाई जा सके। इसके बाद जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र सरहरा जमीन सरहरा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा एवं एएनएम से बच्चों के टीकाकरण की जानकारी लेते हुए उप जिला अधिकारी,खंड विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधीक्षक को साथ मिलकर उन क्षेत्रों का भ्रमण करने को कहा जहां पर टीकाकरण में व्यवधान आ रहा है। साथ ही मौके पर पहुंचकर इन व्यवधानों को खत्म करने हेतु विशेष प्रयास करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय सरहरा जमीन सरहरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कक्षा 8 एवं कक्षा 6 में पढ़ने वाले बच्चों से गणित एवं हिंदी के सवालों का जवाब लिया। साथ ही बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर कार्य भी कराए। कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।साथ ही बच्चों को मध्याह्न भोजन भी गुणवत्तापूर्ण एवं मीनू के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु उन्होंने प्रधानाध्यापक को संबंधित ग्राम प्रधान से भी सहयोग लेने को कहा,जिससे शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण कार्यों के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत से संबंधित कई शिकायतों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसे उन्होंने तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी, तहसीलदार घोसी के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी घोसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला कृषि अधिकारी सोमपाल गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार