जागरुकता अभियान के तहत खरगजेपुर में लगा निःशुल्क शिविर में 69 की जांच

बीपी, शुगर एवं आंखों का होगा निःशुल्क उपचारः डॉ संजय सिंह

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा बीपी, शुगर जानें, आंखों को पहचानें अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को खरगजेपुर में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि हास्पिटल द्वारा मऊ सहित आसपास के जनपदों में जनमानस के स्वास्थ्य जागरुकता के लिए बीपी, शुगर जानें, आंखों को पहचानें कार्यक्रम के तहत जगह-जगह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों का परीक्षण किया जाएगा। डॉ सिंह ने बताया कि इस अभियान में हृदय रोग, हड्डी रोग, हार्ट अटैक, आईवीएफ व अन्य रोगों के लक्षणों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अभियान के तहत खरगजेपुर में रविवार को 69 लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर व आंखों की नि:शुल्क जांचकर दवाओं का वितरण किया गया।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार