मुख्य विकास अधिकारी को महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मिली खामियां सीएमएस को लगाई फटकार

नवजात शिशु हेतु एसएनसीयू वार्ड में कमियां मिलने पर सीएमएस को लगाई कड़ी फटकार

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने जिला महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। झांसी में मेडिकल कॉलेज में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के निर्देश पर अस्पतालों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड में अग्निशमन यंत्र निष्क्रिय पाए जाने पर उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा अग्निशमन यंत्र का अलार्म कनेक्शन नहीं था। तथा अग्निशमन यंत्र एसएनसीयू वार्ड के बाहर मात्र एक लगा था जबकि बड़े हाल को देखते हुए कम से कम दो अग्निशमन यंत्र लगे होने चाहिए। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन यंत्र को चलाने का भी प्रशिक्षण नहीं था। जिसके दृष्टिगत अग्निशमन अधिकारी को महिला चिकित्सालय में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। नवजात शिशुओं के एसएनसीयू वार्ड में अग्निकांड होने पर उसके तात्कालिक बचाव के लिए पाइप से फायर वायरिंग नहीं हुई थी अग्निशमन यंत्र के क्रियाशील न होने एवं सभी कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षित न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएफओ एवं सीएमएस को निर्देश दिए कि अग्निशमन यंत्रों की जांच कर उन्हें क्रियाशील करने तथा कार्यवाही के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमएस को महिला चिकित्सालय में शासन के दिशा निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार