जिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथों का औचक किया निरीक्षण
जनपद में जेंडर रेशियों कम होने पर जनपद वासियों से महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने कि की विशेष अपील
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से गतिमान है। आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि पर सभी बूथ लेवल अधिकारी को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर प्रात 10:00 बजे से शायद 4:00 बजे तक उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए गए है जिसके क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय कोपागंज स्थित तीन बूथ एवं कंपोजिट विद्यालय कोपागंज स्थित पांच बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बीएलओ से कितने फार्म प्राप्त हुए के बारे में जानकारी ली गई एवं उन्होंने निर्देश दिए की 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें। इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरुक कर एवं मतदाता होने के फायदे के बारे में बताते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने जनपद का जेंडर रेशियों कम होने पर महिला मतदाताओं को जागरुक कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव-गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करें विशेष कर महिला मतदाताओं को प्रेरित करे कि मतदाता बनने से उनकी राष्ट्र के प्रति क्या भूमिका है। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की की 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके एवं जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराए, विशेष कर जनपद में निर्वाचक नामावली में जेंडर रेशियों कम होने पर उन्होंने ऐसी महिला मतदाताओं से विशेष अपील की कि जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही हैं। इसके अलावा जिन महिला मतदाताओं ने 18 वर्ष पूर्ण कर ली है तथा उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराए। साथ ही साथ जनपद के जागरूक मतदाताओं से भी अपने घर एवं आसपास के छूटे अर्ह समस्त लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रेरित करने की अपील की है।