बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के प्रान्तीय आह्वान पर पाॅचवे दिन भी पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के नीजीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ करने के उद्देश्य से सलाहकार नियुक्ति की निविदा शीर्ष ऊर्जा निगम प्रबन्धन द्वारा निकाले जाने के विरोध में पूरे प्रदेश के साथ साथ जनपद मऊ के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी एवं अभियन्ता आदि द्वारा विरोध स्वरूप पूरे दिन अपने हाथो में काली पट्टी बाॅधकर अपने विभागीय कार्यों को किया गया। तथा सायंकाल 5 बजे कार्यालावधि समाप्ति के बाद जनपद मऊ मुख्यालय स्थिति सहादतपुरा हाइडिल कालोनी परिसर स्थित अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, मऊ के मुख्य द्वार पर संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत कर्मचारी जनपद मऊ के बैनर तले विरोध सभा सूर्यदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए समस्त वक्ताओं द्वारा एक स्वर से पुनः पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली निगम के नीजीकरण के निर्णय को वापस लेने की माॅग को दोहराते हुए कहा कि नीजीकरण किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नही है नीजीकरण का प्रतिगामी निर्णय वापस होनें तक अपने संघर्ष को लोकतांत्रिक ढ़ंग से जारी रखेगें। नीजीकरण हेतु ट्रान्जेक्सन कन्सल्टेन्ट नियुक्त करनें के जारी आर0एफ0पी0 डाक्यूमेन्ट में अर्ली बी0आर0एस0 का उल्लेख किया गया है। समान्यतः बी0आर0एस0 30-35 साल के नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए होता है। किन्तु अर्ली बी0आर0एस0 से ऐसा प्रतीत होता है कि बहुत कम सर्विस वाले कर्मचारियों की नीजीकरण के पश्चात छुट्टी की जाने वाली है। इस प्रकार नीजीकरण के पश्चात कर्मचारी अभियन्ताओं की व्यापक छटनी होने वाली है। जिसको देखते हुए बिजली कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सभा को मुख्य रूप से सूर्यदेव पाण्डेय, रघुनन्दन यादव, राजनाथ यादव, पतिराम, सुशील, ई0 जमुना प्रसाद, ई0 ओ0पी0 कुशवाहा, धर्मेन्द्र निगम, जू0ई0 नीरज कुशवाहा, जे0ई0 निर्मल जू0ई0 आशुतोष त्रिपाठी, अमित शहगल, विजय गोड़, रमाकान्त,. ई0कन्हैया प्रसाद, मुकेश, अवनीश, श्यामसुन्दर, प्रदीप राय, गुलाब, संदीप, अशोक चैहान, आलोक, नमन, रवीश, ओमप्रकाश द्वितीय आदि ने सम्बोधित किया।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार