सीएम डैशबोर्ड आधारित विकास कार्यों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को दिलाए शत प्रतिशत लाभ: जिलाधिकारी
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की।इस दौरान कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में गत माह के सापेक्ष ग्रेड में गिरावट आने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस माह इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। विशेष कर समाज, दिव्यांग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में ब्लॉक, तहसील तथा संस्था स्तर पर लंबित आवेदनों के कारण इन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में गिरावट पाई गई।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को तहसील, ब्लाक एवं संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर अंतिम तिथि के पूर्व समस्त आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस माह जारी रैंकिंग में निर्माण कार्यों में भौतिक प्रगति के साथ ही साथ वित्तीय प्रगति का भी आकलन कर रैंकिंग जारी करने के कारण भी संबंधित कार्यदाई संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं की रैंकिंग खराब हुई है। जिलाधिकारी ने इस पर विशेष ध्यान देते हुए वित्तीय प्रगति भी कार्य के सापेक्ष शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान 15 वे वित्त हेतु जारी धनराशि के खर्च करने में बी ग्रेड आने पर उन्होंने एडीपीआरओ को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में भी रैंकिंग में गिरावट पर उन्होंने इस माह इसे ठीक करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मध्यान भोजन एवं छात्र उपस्थिति में दिसंबर माह में गिरावट के दृष्टिगत उन्होंने बेसिक शिक्षा के संबंधित अधिकारी को इसमें सुधार लाने को कहा।इसके अलावा पोर्टल पर बिना स्वीकृति के अवकाश पर जाने पर उन्होंने संबंधित अध्यापकों का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र लक्ष्य के सापेक्ष सामूहिक विवाह करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिया। इसी प्रकार लोक शिकायतों में भी जनपद का सी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने विलंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उन समस्त विभाग के अधिकारियों को जिनका ग्रेड ए अथवा ए प्लस नहीं है, उसे इस माह प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए जिसे जनपद की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर सहित समस्त संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।