नगर के सर्वांगीर्ण विकास के लिये पालिका को हर प्रकार की सुविधा दी जाती रहेगी: मंत्री ए0के0 शर्मा

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नगर विकास मंत्री ने लिया भाग 305 प्रस्ताव की दी गई स्वीकृति
समुचित विकास के लक्ष्य को मूर्त रूप देने हेतु नगर के प्रत्येक छोर तक विकास की बयार पहुंचाने में मंत्री जी का अभूतपूर्व सहयोग-अरशद जमाल
फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने पालिका के बैठक कक्ष में बोर्ड की होने वाली विशेष बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने आम नगरवासियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये निर्माण एवं विकास से सम्बन्धित 305 से अधिक जनहित के अति महत्वपूर्ण मुद्दों को बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव के रूप में प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जी की गरिमामई उपस्थिति से समस्त सभासदगण अधिकारी एवं कर्मचारी भी अत्यन्त प्रफुल्लित एवं उर्जावान दिखाई दे रहे थे। मा0 नगर विकास मंत्री की उपस्थिति से बोर्ड की इस बैठक का दृष्टिकोण ही बदला हुआ प्रतीत हो रहा था।
ज्ञातब्य रहे कि नगर पालिका परिषद मऊ में नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा का यह पहला आगमन था। इस अवसर पर फर्श पर रेड कार्पेट बिछा हुआ था। नगर पालिका परिषद को दुल्हन की भांति सजाया गया था। मंत्री जी के पालिका परिसर में प्रवेश करते ही स्वयं पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सभासदगण एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने हृदय तल से उनका भब्य स्वागत किया।
मंत्री जी ने पालिका कार्यालय के बाहरी भाग में रंगाई-पोताई, सीढ़ियों पर टाइल्सीकरण, समाधान दिवस हाल के कायाकल्प एवं सौन्दरीकरण के कार्याें का लोकार्पण किया जो लगभग 19 लाख रूपये की लागत से पूर्णं किया गया है। इसके उपरान्त उन्होंने पालिकाध्यक्ष कार्यालय, अधिशासी अधिकारी कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष के साथ अन्य महत्वपूर्ण कक्षों का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश देते रहे। उसके उपरान्त उन्होंने बोर्ड की बैठक में भागीदारी की।
खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ऐ0के0 शर्मा जी ने पालिका में अपने प्रथम आगमन पर बोर्ड की बैठक को विशेष रूप से सम्बोधित किया। नगर विकास मंत्री ने अपने सम्बोधन में सभी को आश्वस्त करते हुये नगर के समुचित विकास के लिये नवीन योजनायें देने के प्रति अपनी प्रबद्धता जतायी। उन्होंने बताया कि वे मऊ नगर को प्रदेश एवं देश के नामवर नगरों की सूचि में दर्ज कराने के प्रयास में लगे हुये हैं। मंत्री जी ने बताया कि नगर को इसकी अपनी विशेष पहचान को बनाये रखना है जिसके लिये बुनकरों द्वारा निर्मित साड़ियों के व्यापार को बेहतर बनाने, बिजली की समस्या से उबारने व किसानों एवं मजदूरों को जीवन जीने के साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही नगर को अन्य मूल सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। श्री शर्मा ने सभासदों से कहा कि क्षेत्री आवश्यकताओं के सम्बन्ध में आप को अधिक ज्ञान है इस लिय आप सभी का संयुक्त सहयोग अपेक्षित है।
मंत्री जी की उपस्थिति से ऐसा लगता था कि बोर्ड अपनी समस्त आकांक्षाओं को पाने की ललक को अविलम्ब मूर्त रूप ले लेना चाहता हो क्यों कि उन्होंने स्वयं इस बात के लिये बोर्ड को आश्वस्त किया कि आप अपने दायित्वों को पूरा करें। धन उपलब्ध कराते हुये विकास कार्य की गति तेज की जायेगी तथा अन्य हर प्रकार के वांछित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इस संदर्भ में मंत्री जी ने कहा कि नगर के सर्वांगीर्ण विकास हेतु पालिका को हर प्रकार की सुविधा दी जाती रहेगी और नवीन योजनाओं पर भी लगातार कार्य किया जायेगा। मंत्री जी ने कहा कि पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के नेतृत्व में कार्य अच्छा हो रहा है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने मंत्री शर्मा का भब्य स्वागत करते हुये पालिका में आगमन हेतु उनका हृदय तल से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप के ही मार्गदर्शन में हम सभी कार्य कर रहे हैं। हम आपके कद की ऊँचाई का अंदाजा लगा पाने में असमर्थ हैं क्योंकि आपका सहयोग राष्ट्र निर्माण में बहुत अधिक है। आप हमारे लिये उर्जा स्रोत हैं इस लिये आपके आने से पालिका बोर्ड को अद्वितीय उर्जा मिली है। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा से नगर पालिका को और सुगमता से संचालित करने हेतु स्टाफ की कमी से अवगत कराया। जमाल ने उनसे स्वकर प्रणाली की विसंगतियों को दूर करने का अनुरोध किया। उन्होंने बुनकरों की समस्या का जिक्र करते हुये कहा कि सुबह 5-6 बजे विद्युत चेकिंग के नाम पर बुनकरों को परेशान किया जाना उचित नहीं और गरीब बुनकरों को आपके स्तर से राहत अपेक्षित है जिस पर मंत्री जीने कहा कि मैं इस पर गम्भीर हूँ और मऊ नगर को एक आदर्श नगर बनाने के लिये बुनकरों, किसानों और हर तबके के लोगों को आवश्यक सुविधायें दी जायेंगी।
बैठक में सम्मानित सभासदगण, पूर्व विधायक उमेश चन्द पाण्डेय, जिला अध्यक्ष भाजपा नुपुर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, भरतलाल राही, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, लेखाकार-टी0एन0 मिश्रा, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, राजू कूमार, जलकल जेई-पंकज वर्मा, अवर अभियंता सिविल-मनोज कुमार सोनकर, रमेशचन्द, जलकल लिपिक-कमलेश कुमार पाण्डेय, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार