सांसदों के सहयोग से केंद्र सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है - पीएम मोदी
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में आज एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सांसद योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके उनके भविष्य के प्रति अपनी रणनीति भी साफ कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं योगी आदित्यनाथ का सम्मान करता हूं। उन्हें पूर्वी भारत के पहिए को भी मजबूत करना है। सांसदों के सहयोग से केंद्र सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है।’
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए कहा, ‘आपके मजबूत सांसद सोने नहीं देते हैं।’ पीएम मोदी के इस बयान से एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को यूपी बीजेपी का सबसे मजबूत सीएम चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। एम्स के शिलान्यास के बाद आयोजित सभा में पीएम ने गोरखपुर और पूर्वी यूपी की अहमियत को भी रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर यूपी में बड़ा बदलाव आने वाला है। पूर्वोत्तर मेंं सिर्फ एम्स का नहीं, विजय यात्रा का शिलान्यास हुआ है। गोरखपुर के हर घर में पाइप लाइन से गैस आएगी। उद्योग लगाने वालों की लाइन लग जाएगी। फर्टिलाइजर इस इलाके की इकनॉमी को बदलेगी। गैस के आधार पर यूरिया पैदा होगी।’
पीएम ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। बोले, ‘लखनऊ में दौड़ने वाली सरकार चाहिए। आजादी के बाद 18500 गांवों में बिजली का खम्भा नहीं था। सबसे ज्यादा यूपी के गांव अंधेरे मे थे। गांव-गांव, घर-घर आपकी सरकार बिजली पहुंचा रही है। लोगों ने कहा था कि साल साल लगेंगे लेकिन हमने 1000 दिन में काम पूरा कर दिया। 340 दिनों मेंं 9033 गांवों में बिजली पहुंचाई।’
पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से यूपी की सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘विकास की राजनीति आपका भला करेगी। परिवारवाद और जातिवाद से भला नहीं होगा। जातिवाद वालों की झोली भरी लेकिन जनता खाली हाथ रह गई। जातिवाद का जहर आपका भला नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश की जनता के लिए दिन-रात काम कर रही है। जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी है।